Saturday, June 10, 2017

Poetry published in News Paper "Gurgaon Today".


epaper.gurgaontoday.in/25052017/page/4
Poetry published in News Paper "Gurgaon Today".
"Koi DarmaN Nahi Milta"
---------------------------------------
Suno jaana

Bahut kuch tum say kehna Hai...

Nahi ab chup sa rehna Hai.....

Ajab jazbat hain dil men

Naye naghmat hain dil men

Ajab si ek tamanna jo

Hamare dil me palti hai.

Machalti hai chalakti hai

Homak kar banheen phailati

Wo jaise..

Koi nadaan bachchi ho

Kabhi aansu chalakte haIn

Kabhi ek khowf taari hai

Kisi ko Kia batayein ham

hamara dil nahi lagta.

Hamaray man k sagar men

nai mowjeen obharti hain.

Naiy toofan atay hain.

Hamaray dil k aaNgan men

Yahi mehman atay hain

Hua hai Kia ajab ham ko

Hai dil me zakhm bhi aisa

Koi marham nahi jiska

Asar ki be- yaqeeni say

Dua bhi kaNp jati hai

Koi darmaN nahi milta

Koi chara nahi milta
(Seema)
कोई दरमान नहीं मिलता
-------------------------------
सुनो जाना
बहुत कुछ तुमसे कहना है
नहीं अब चुप सा रहना है
अज़ब जज़्बात हैं दिल में
नये नगमात हैं दिल में
अज़ब सी एक तमनना जो
हमारे दिल में पलती है
मचलती है छलकती है
हुमक कर बाहें फैलाती
वो जैसे....
कोई नादान बच्ची हो
कभी आँसु छलकते हैं
कभी एक खोफ़ तारी है
किसी को क्या बताएँ हम
हमारा दिल नहीं लगता
हमारे मन के सागर में
नई मोंजें उभरती हैं
नए तुफ़ान आते हैं
हमारे दिल के आँगन में
यही मेहमान आते हैं
हुआ है क्या अजब हम को
है दिल में ज़ख्म भी ऐसा
कोई मरहम नहीं जिसका
असर की बे यकीनी से
दुआ भी कांप जाती है
कोई दरमान नहीं मिलता
कोई चारा नहीं मिलता

Tuesday, June 6, 2017

Seema Gupta poetry on Lok Sahba TV Channel


http://www.setumag.com/2017/05/Seema-Gupta-Ghazal.html
Poetry published in Bilingual journal published from Pittsburgh, USA :: पिट्सबर्ग अमेरिका से प्रकाशित द्वैभाषिक
मुसलसल आह भरती जा रही हूँ 
दुआएँ रोज़ करती जा रही हूँ 

ख़फा हो कर ख़ुशी से जी रहा है 
मै जिस पे रोज़ मरती जा रही हूँ 

खुद अपनी जात पे इलज़ाम दे कर
ना जाने क्यों बिखरती जा रही हूँ

वहां दरया रवां है रेत का बस
जहाँ से मैं गुज़रती जा रही हूँ

बहुत है होंसला उल्फ़त में मुझको
मगर दुनिया से डरती जा रही हूँ

किनारे पर खड़ी हूँ या के मै भी
समंदर में उतरती जा रही हूँ

ग़ज़ल का आइना है रूबरू अब
ख्यालों में संवरती जा रही हूँ

Wednesday, May 31, 2017

Poetry published in Bilingual journal published from Pittsburgh, USA

http://www.setumag.com/2017/05/Seema-Gupta-Ghazal.html
Poetry published in Bilingual journal published from Pittsburgh, USA :: पिट्सबर्ग अमेरिका से प्रकाशित द्वैभाषिक.
प्यार का दर्द भी काम आएगा दवा बनकर,
आप आ जाएँ अगर काश मसीहा बनकर। 
तुम मिरे साथ जो होते तो बहारें होतीं, 
चीखते फिरते न सहराओं की सदा बनकर।
मैंने हसरत से निगाहों को उठा रक्खा है, 
तुम नज़र आओ तो महताब की ज़िया बनकर।
मैं तुझे दिल में बुरा कहना अगर चाहूँ भी,
लफ़्ज़ होंठों पे चले आएँगे दुआ बनकर।
मैं किसी शाख़ पे करती हूँ नशेमन तामीर,
तुम भी गुलशन में रहो ख़ुश्बु-ओ-सबा बनकर।
मुन्तज़िर बैठी हूँ इक उम्र से तश्ना सीमा,
सहने-दिल पे वो न बरसा कभी घटा बनकर

Monday, August 15, 2016

Dil or dharkta kiyon hai ...Seema Gupta ...Vineet Pandit



Lyrics and Graphics: Seema Gupta
Music Composition and Singing : Vineet Pandit
Ghazal:
usko dekhoon toh ye dil or dharkta kiyon hai
aks iska meri aankhon meiN bikharta kiyoN hai...
vo na izhaar kare baat alag hai lekin
Dekh kar mujhko bhala or sanwarta kiyon hai
raat bhar chand ne choomi hai teri peshaani
usko afsos hai sooraj ye nikalta kiyoN hai
guftugu mein jo tera zikr kabhi aa jaaye
dard toofaN ki tarah dil meiN machalta kiyoN hai
sochti rehti hooN fursat mei yehi maiN"Seema"
kaam jo hona hai aakhir wohi tal-taa kiyoN hai

Tuesday, June 23, 2015

SAD URDU POETRY .......Mohabbat Mom Hoti Hai..





Lyrics and graphics: Seema Gupta

Voice: Zahid Nisar

सुना है उसकी आँखों से

हमेशा बर्फ  गिरती है

वो जब खामोश होती है

क़यामत काँप  जाती है

वो अपने पावं  के छालों पे

मरहम भी नहीं रखती

वो अपने जिस्म -ओ - जां में

इश्क़ की सरहद नहीं रखती

उसे मतलब नहीं

बाम-ए-फ़लक के चाँद तारों से

उसे तो रब्त है

सदियों पुराने ग़म गुसारों  से

कोई तो उसको समझाए

मोहब्बत मोम होती है

कभी ऐसा भी होता है

मोहब्बत में

मोहब्बत से

मोहब्बत टूट  जाती है

मोहब्बत मोम होती है

मोहब्बत मोम होती है ......

Wednesday, May 27, 2015

Poetry Published in HOLAND (Netherlands) in Literary magazine " Amstel Ganga" April 2015 Edition

नज़्म 
---------
"अश्को के घुंघरू "

धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते हैं
चारो पहर खुद से उलझते हैं
तेरे ही किस्से तमाम होते हैं
लम्हा लम्हा तुझको दोहराना
यही एक काम उल्फत का
हवाओं के परो पर लिखे
इनके पैगाम होते हो
कभी बेदारियां खुद से
कभी शिकवे शिकायत भी
तेरी यादो की शबनम में
मेरे अश्को के सब घुंघरू
तबाह सुबह शाम होते हैं
धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते...
(seema)

Wednesday, December 3, 2014

Poetry Published in Literary Magazine 'अनहद कृति" Edition 2nd OCT 2014

" नज़्म " "मोहब्बत मोम होती है "
------------------------------------
सुना है उसकी आँखों से 
हमेशा बर्फ गिरती है
वो जब खामोश होती है
क़यामत काँप जाती है
वो अपने पावं के छालों पे
मरहम भी नहीं रखती
वो अपने जिस्म -ओ - जां में
इश्क़ की सरहद नहीं रखती
उसे मतलब नहीं
बाम-ए-फ़लक के चाँद तारों से
उसे तो रब्त है
सदियों पुराने ग़म गुसारों से
कोई तो उसको समझाए
मोहब्बत मोम होती है
कभी ऐसा भी होता है
मोहब्बत में
मोहब्बत से
मोहब्बत टूट जाती है
मोहब्बत......... टूट ........................... जाती है
------------------------
"Nazm"
----------
Suna hai uski aankhon se
hmesha barf girti hai
wo jab khaamosh hoti hai
Qayamat kaanp jaati hai
wo apne paon ke chaalo'n pe
Marham bhi nahi rakhti
wo apne jism-o-jaan pe
ishq ki sarhad nahi rakhti
use matlab nahi'n
baam-e-falak ke chaand taro'n se
use toh rabt hai
sadiyon purane gham gusaron se
koi toh usko samjhaye
Mohabbat mom hoti hai
kabhi aisa bhi hota hai
mohabbat mein
mohabbat se
mohabbat toot jati hai

(seema)

"Nazm" and "Ghazal" Published in Literary Magazine " Jahan Numa "


"Nazm" and "Ghazal" Published in Literary Magazine " Jahan Numa "
Ghazal 
-----------
मोहब्बतों के हसीं पलों को , वो तितलियों का ख्याल देगा 
की ख्वाब सारे बस एक शब् में , वो मेरी आँखों में ढाल देगा

मैं रूठ जाउंगी लाख उस से ,मुझे मना ही वो लेगा आखिर
करीब आकर या मुस्कुराकर , मिज़ाज मेरा संभाल देगा

जो पल भी बीतेगा कुरबतों में , हसीं , चंचल सी चाहतों में
मुझे यकीन है की मेरे दिलबर ,वो मेरे माज़ी को हाल देगा

जो शख्स बिछडा है आज मुझ से बहार मोसम की इब्तदा मैं
कहा था उस ने की चाहतों को कभी ना रंग -ए -ज़वाल देगा

की ले के अंम्बर से वो सितारे जो मेरा आँचल सजा रहा था
किसे पता था की वही आँचल वो मेरी अर्थी पे डाल देगा

वो साथ होगा तो ये सफ़र भी आसानियों से कटेगा अपना
यकीन है मुझ को - मैं जानती हूँ वो सारे रास्ते उजाल देगा
--
वो ,हम सुखन है वो हमसफर है तो कोई ग़म भी नहीं है सीमा
मैं जानती हूँ मिज़ाज अपना वो मेरे शेरों में ढाल देगा

---------------------------------------------------------------------
Nazm
--------
ऐ जाने -जहां ...
है तेरा ही ख्याल
तु मेरा शोक़ है कहाँ
तेरा शोके- तमाशा हूँ मैं
मेरे ज़ब्त का मुदावा है तु मगर
दश्ते -दिल में उतर आई है
फ़िराक के लम्हों की रौनकें कितनी
इक आलमे - बेक़रारी में
निगाह गाफ़िल है तुझसे
मुझ में तुझ से खुलते तो है
मजबूर तकाजों के दरीचे लेकिन
अब मैं हूँ तुझ से वाबसता
मेरी तन्हाई है
भीगी हुई रात का फूसुं है हर सू
लरजते रहते हैं मेरी पलकों पर
तेरी याद के शबनमी मोती
ऐ जाने -जहां ...

Poetry Published in Literary Magazine "शैल - सूत्र "


Poetry Published in Literary Magazine "शैल - सूत्र "
-----------------------------------------------------------------
उस को देखूं तो ये दिल और धडकता क्यों है
अक्स उसका मेरी आँखों में बिखरता क्यों है
गुफ्तुगू में जो तेरा ज़िक्र कभी आ जाए
दर्द तुफां की तरह दिल में मचलता क्यों है
रात भर चाँद ने चूमी है तेरी पेशानी
उसको अफ़सोस है सूरज ये निकलता क्यों है
वो ना इज़हार करे बात अलग है लेकिन
देख कर मुझ को वो भला और संवरता क्यों है
किस लिए फैला है हसरत का धुवां चारों तरफ
दिल से एक आह का शोला ये निकलता क्यों है
सोचती रहती हूँ फुर्सत में यही मैं "सीमा "
काम जो होना है आखिर वोही टलता क्यों है
-------------------------------------------------
us ko dekhon toh ye dil or dharakta kyun hai
aks iska meri aankhon meiN bikharta kiyoN hai
guftugu mein jo tera zikr kabhi aa jaaye
dard toofaaN ki tarah dil meiN machalta kyuN hai
raat bhar chand ne choomi hai teri peshaani
us ko afsos hai sooraj ye nikalta kyuN hai
woh na izhar kary baat elag hain lekan
dekh kr mujh ko woh bhala or sanwarta kyun hai
kis liye phaila hai hasrat ka dhuaaN charoN taraf
Dil se ek aah ka shola ye nikalta kyuN hai
sochti rehti hooN fursat mei yehi maiN "Seema"
kaam jo hona hai aakhir wohi tal-taa kyuN hai

Poetry Published in Literary Magazine "साहित्य वाटिका"


वही मेरी आँखों का काजल रहा है ,
हमेशा जो नज़रों से ओझल रहा है ।

जहाँ हसरतों की शमा बुझ रही है ,
वहीँ आरज़ू का दिया जल रहा है । 

मेरी खेतियाँ सूखती जा रही हैं ,
गुरेज़ाँ सदा से ही बादल रहा है ।

वही आज मुझसे है बेज़ार सा कुछ ,
कभी मेरी ख़ातिर जो पागल रहा है ।

सफ़र ज़िन्दगी का था दुश्वार लेकिन
हर इक मोड़ पर माँ का संबल रहा है

दिया मुझको सीमा सभी कुछ है रब ने ,
करम मुझपे उसका मुकम्मल रहा है
------------------------------------------
ना ज़मीं का न वो आसमानों का है ,
शौक़ जिसको मुसलसल उड़ानों का है ।

उसको देखूं तो लगता है ऐसा मुझे ,
ये बनाया हुआ कारखानों का है ।

नापलीं उसने सारी ही ऊँचाईयाँ ,
रास्ता बाद इसके ढलानों का है ।

हमको सच बोलने की मिली है सज़ा ,
ये करिश्मा भी झूठे बयानों का है ।

लोग रहते थे *सीमा * जहां कल तलक ,
सिल्सिला दूर तक अब मकानों का है

Poetry Published on 1st Sept 2014 in one of leading news paper " Utkarsh Mail" from Delhi

Poetry Published on 1st Sept 2014 in one of leading news paper " Utkarsh Mail" from Delhi
"हवाओं के जेवर "
---------------------
मौसम के खजाने से
एक लम्हा बहारो का
दिल करता है चुरा लाऊं
बारिशों के घुंघरू
हवाओं के जेवर
शाखाओं की हंसी
फिजाओं की झालर
पगडंडियों की सांसो को
छु कर कभी देखा ही नहीं …..

Hawaon ke zewar
----------------------
Mausam ke khazane se
Ek lamha baharon ka
Dil karta hai chura laun
Barishon ke ghungroo
Hawaon ke zewar
Shakhaon ki hansi
Fizaon ki jhala
Pagdandiyon ki sanson ko
chu kar kabhi dekha hi nahi..
.