Thursday, February 7, 2013

"POETRY PUBLISHED IN ONE OF LITERARY MAGAZINE "SANSKAAR SARTHI " JANUARY -2013 (DELHI)"

"POETRY PUBLISHED IN ONE OF LITERARY MAGAZINE "SANSKAAR SARTHI " JANUARY -2013 (DELHI)"


'दर्द हूँ मैं "---------------------
अश्कों से नहाया,
लहू से श्रृंगार हुआ,
सांसों की देहलीज पर कदम रख,
धडकनों से व्योव्हार हुआ,

लबों की कम्पन से बयाँ..
जख्म की शक्ल मे जवान हुआ..
कभी जिस्म पे उकेरा गया,
सीने मे घुटन की पहचान हुआ,
रगों मे बसा, 
लम्हा लम्हा साथ चला,
कराहों के स्वर से विस्तार हुआ,
हाँ, दर्द हूँ मै , पीडा हूँ मै...
मेरे वजूद से इंसान कितना लाचार हुआ....

No comments: