"रंजना जी, अल्पना जी के साथ एक छोटी सी मुलाकात के कुछ हसीन लम्हे "
अल्पना जी की भारत यात्रा के दौरान अल्पना जी के व्यस्त कार्यक्रम से कुछ पल हमने भी चुरा लिए. एक छोटी सी मुलाकात हुई, रंजना जी और अल्पना जी के साथ और ढेर सारी खरीदारी और खूब बातें. यही बातें और तस्वीरे बस हमारे साथ सारी उम्र चलेंगी.....अंतर्जाल की आभासी दुनिया से बाहर निकल कर ऐसी मुलाकाते न जाने कितने हसीन रिश्ते बुन जाती हैं....."
