




" आज फिर"
आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर तेरी याद चली आए है .
दिल ने कहा ताजा कर लें वो सारे गम,
दिल ने कहा ताजा कर लें वो सारे गम,
आज फिर हमने जख्मों की किताब उठाई है.
लबों ने चाहा कर लें खामोशी से बातें हम,
लबों ने चाहा कर लें खामोशी से बातें हम,
आज फिर हमने अप्पने तबीयत बेहलाई है.
नज़र मचल गई है एक दीदार को तेरे
नज़र मचल गई है एक दीदार को तेरे
आज फिर तेरी तस्वीर नज़र आयी है.
रहा नही वायदों और वफाओं का वजूद कोई,
रहा नही वायदों और वफाओं का वजूद कोई,
आज फिर हर एक चोट उभर आयी है.
आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर तेरी याद चली आए है .
आज फिर हमने चाहा करें टूट कर प्यार तुम्हे ,
आज फिर हमने चाहा करें टूट कर प्यार तुम्हे ,
आज फिर दिल मे वही आग सुलग आयी है.
आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर तेरी याद चली आए है .